जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर डिमना बस्ती में चाय दुकानदार मोहम्मद नौशाद के घर पर शनिवार देर रात गोली चलने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद नौशाद साकची में चाय की दुकान चलाते हैं. शनिवार की आधी रात लगभग 12:15 बजे डिमना बस्ती स्थित अपने घर पहुंचे. इसके बाद उनकी मां नूरजहां किचन में बेटे के लिए खाना निकाला. बेटा खाना लेकर छत ऊपर चला गया. तभी गोली चली. लेकिन रात होने की वजह से वह लोग कुछ समझ नहीं पाए. नूरजहां ने बताया कि वो रात करीब 2:30 बजे उठीं. तो देखा खिड़की का शीशा टूटा हुआ है. फिर भी वह नहीं समझ पाईं. सुबह देखा गया तो घर के बाहर खोखा पड़ा हुआ था. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा मौके से खोखा बरामद किया गया है. नूरजहां ने बताया कि इसके पहले भी उनका 25 हजार रुपया और मोबाइल चोरी हो गया था. एक बार उनके गले से चेन छिनताई हुई थी. अब गोली चली है. पुलिस पता लगाए की घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है. नूरजहां ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CRIME-BREAKING : उलीडीह में चाय दुकानदार मोहम्मद नौशाद के घर पर देर रात फायरिंग…सुबह खोखा बरामद…जांच में जुटी पुलिस.. नौशाद की मां ने कहा इससे पहले चोरी और छीनताई का शिकार हो चुका है परिवार…अब गोली किसने चला दी…???
Advertisements