जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह स्थित जेपीएस स्कूल के पास विवाद के बाद जोन नंबर 7 निवासी 30 वर्षीय जगदीप सिंह उर्फ गोलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर, गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर उत्पात मचाया. लोगों ने मैदान में खड़े कन्वाई में जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने सिदगोड़ा थाने का भी घेराव कर दिया. इधर, कार्रवाई करते हुए सिदगोड़ा पुलिस आरोपियों के परिजनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. जगदीप टिनप्लेट कंपनी में ठेकाकर्मी था वह कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था।
दोस्त को घर छोड़ने के बाद हुई घटना….
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को जगदीप अपने साथी विक्की को उसके घर कालूबगान में छोड़ने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बस्ती के ही कर्में, नंदे और रोहित से उसका विवाद हो गया. हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच सुलह करवा दी. जगदीप जब विक्की को उसके घर छोड़कर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में 15-20 युवकों ने उसे रोका और उसकी पिटाई करने लगे. सभी के पास हॉकी स्टिक और बैट था. मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा जगदीप को इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल लेकर पहुंचे पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements