जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाठी, डंडे और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. शव परसुडीह के गैंताडीह स्थित कचरा डंपिंग यार्ड से बरामद किया गया. मृतक गैताडीह निवासी राजू अग्रवाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि राजू अग्रवाल शाम को घर से निकला था. इसके बाद देर रात नही आया तो घरवालों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो रात करीब 9 बजे उसका शव मिला।
बताया जाता रहा है कि घटना को देर रात 9 बजे के आसपास अपराधियों ने अंजाम दिया है. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह कारोबारी परिवार से ताल्लुकात रखता है. पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि वह रात को कुछ लड़को के साथ गया था, जिसके बाद उसकी हत्या हुई है।
Advertisements