JAMSHEDPUR : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण करने का आरोप सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी राजेंद्र आश्रम के रहने वाले राहुल कर्मकार पर लगाया गया है. अपहरण की घटना 13 सितंबर की सुबह 8 बजे की है, लेकिन थाने तक मामला दूसरे दिन पहुंचा था।
नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार….
मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से नाबालिग को बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग का अपहरण करने के बाद वह शहर में ही रह रहा था. पुलिस गुरुवार को नाबालिग लड़की का 164 का बयान करायेगी और मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजेगी।
Advertisements