जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड आदर्श कॉलोनी में ओमप्रकाश गिरी की दुकान के कर्मचारी के साथ विवाद होने पर कुछ लोगों ने घर पर आकर पथराव किया और कर्मचारी पर रॉड और लाठी से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद कर्मचारी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. उसी के हिसाब से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
20 मिनट बाद 20-30 साथियों को लेकर पहुंचा…
घटना के ठीक 20 मिनट बाद बंटी अपने 20-30 साथियों के साथ लाठी और रॉड के साथ पहुंचा और अभिषेक पर हमला कर दिया. घटना का जब ओमप्रकाश गिरि ने विरोध किया, तब उनके घर पर सभी लोगों ने ईंट और पत्थर चलाना शुरू कर दिया था।
Advertisements