जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत वोल्टास हाउस के पास टाटा स्टील यूआईएसएल के अर्धनिर्मित मॉल से जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी सुलतान का शव बरामद कर लिया गया है. मॉल के दूसरे तल्ले से उसका शव बरामद किया है. इधर सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इधर पुलिस ने मौके पर दो वज्र वाहन को भी उतार दिया है ताकि भीड़ होने पर उसे तीतर बितर किया जा सके. इधर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. बता दे कि सुलतान खान बीते शुक्रवार से लापता था. शनिवार को परिजन उसे खोजते हुए मॉल परिसर में गए थे जहां से सुलतान का कपड़ा और जूता पाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मौके पर धरना प्रदर्शन भी किया था पर एसआरटी ने पथराव और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया था. अब शव मिलने से यह साफ है कि सुलतान की हत्या मॉल परिसर में ही की गई थी. हत्या किसने की यह जांच का विषय है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CRIME : लापता सुलतान का शव अर्धनिर्मित मॉल से बरामद, हत्या किसने की कब की पुलिस जुटी तहकीकात में
Advertisements