जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बुनियादी के पास प्रदीप सिंह नामक युवक को दिनदहाड़े अपराधियों ने ताबड़तोड़ मारी गोली, गंभीर हालत में आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई, हम सब श्री प्रदीप सिंह मांगों का रहने वाला है जो पूर्व में जेल जा चुका है आर्म्स एक्ट मामले समेत अन्य मामले इस पर दर्ज थे कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था हालांकि स्कूटी से भुईयाडीह के पास पहुंचा तभी बाइक सवार तीन अपराधी आए और ताबड़तोड़ गोली मार दी, हालांकि परिजनों का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर मुन्ना सिंह रोहित सिंह समेत अन्य दो और लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
Advertisements