जमशेदपुर : हिन्द क्लब, रानी कुदर दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों ने ‘तंदूरी हट’ रेस्टुरेंट में बुधवार रात तोड़ फोड़ की और उसके मालिक तिरलोचन सिंह ( गोल्डी) पर जानलेवा हमला किया। दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने पानी की मांग की और पानी पीने के नाम पर जबरन आउटर सर्किल रोड, साउथ पार्क, बिष्टुपुर, स्थित रेस्टुरेंट में जबरन प्रवेश किया और वहां उत्पात मचाया। रही नहीं वहां परोसा जाने वाला सारा खाना भी फेक दिया और उसके मालिक पर जानलेवा हमला किया। हमले में श्री सिंह को लाखों का नुक्सान हुआ है. इसकी सूचना तुरंत बिस्टुपुर थाना को दी गयी।
देखें मारपीट का पूरा वीडियो और चैनल को सब्सक्राइब करें….
Advertisements