सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह स्थित शंकर स्टोर में बिते रात हुई चोरी प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह रात करीब 10 बजे दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर गए जब सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा दुकान में लगे अल्बेस्टर टूटा हुआ मिला जब दुकान में रखे सामान की जांच किया तो मालूम चला दुकान में रखे 5 कार्टून रिफाइन एवं सरसों के तेल गायब पाया आसपास देखने के बाद इसकी लिखित आवेदन कपाली ओपी पुलिस को दे दी गई है चोरी हुए सामान लगभग ₹10 हजार आंकी जा रही है वही कपाली पुलिस पूरी मामले की छानबीन में जुट गई है।
Advertisements