जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पड़ोसी अमित शर्मा पर अपनी आठ वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया, पुष्टि होते ही तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने बताया कि रविवार को उसका पड़ोसी उसकी बेटी को बहला- फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. आज सुबह बेटी ने गुप्तांग से खून बहने की शिकायत की. जिसके बाद पूछताछ करने पर उसने पड़ोसी द्वारा गलत हरकत किए जाने की बात कही. जिससे उसके होश उड़ गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मामले को सही पाया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
Advertisements