जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत बजरंग नगर निवासी बिपिन प्रताप सिंह के घर पर गुरुवार के दोपहर 3 महिला चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंज़ाम दिया दोपहर के करीब 1.30 बजे जब बिपिन प्रताप की पत्नी घर पर सो रही थी तभी 2 महिला और एक छोटी लड़की बिपिन के घर पर आई और मोबाइल फोन सोने के जेवरात सहित नगद रुपये ले कर फरार हो गयी इसकी जानकारी तब हुई जब बिपिन प्रताप की पत्नी सो कर उठी तो उसने देख की उसका मोबाइल नगद पैसे और गहना गायब है उसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को उनके घर वालों ने देखने का काम किया. जिसमें यह बात सामने खुलकर आई जिसके बाद बिपिन प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत गोलमुरी थाने मे की फिलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है।
Advertisements