जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो 17 नंबर जवाहर नगर के पास बदमाशों ने एक युवक जिसका नाम टेंडा बताया जा रहा उसको गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक और टाइगर मोबाइल के जवान सहित कुल दो लोगों को गोली लगी है. फिलहाल युवक और टाइगर मोबाइल के जवान को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इलाज के दौरान टीएमएच में टेंडा नामक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही टाइगर मोबाइल के जवान का इलाज चल रहा है।
Advertisements