जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के विक्टोरिया अपार्टमेंट में रहने वाले चंडी चरण जेना जी रूफ ट्रीटमेंट काम करते हैं गूगल और युटुब में उनकी कंपनी का प्रचार दिया हुआ है प्रचार के माध्यम से उनका नंबर एकत्रित कर एक साइबर अपराधी ने उन्हें फोन कर कहा कि सोनारी के मिलिट्री कैंप से मेजर बोल रहा हूं हमें मिलिट्री कैंप के रुफ ट्रीटमेंट का मैट्रियल चाहिए। कुल 33600 का प्राक्कलन चंडी चरण जेना जी के द्वारा मेल के माध्यम से मेजर को भेजा गया। मेजर ने कहा कि जितना आपका बिल होगा उतना पैसा आपको भेजना होगा उसके बाद डबल पैसा आपको दिया जाएगा।
जब चंडी चरण जैना जी को मामले का शक हुआ तो मेजर ने अपना आईडी कार्ड और पैन कार्ड ईमेल से भेज दिया जो बिल्कुल हर तरह से सही लग रहा था मेजर का नाम सुनते ही चंडी चरण जैना भरोसे में आ गए और ₹33600 भुगतान कर दिए। जब पैसा वापस नहीं आया तब चंडी चरण जैना दोबारा फोन किया तो डुप्लीकेट मेजर ने कहा कि आपका पैसा बाप को नहीं मिलेगा जहां जाना है जाकर शिकायत कर दीजिए। चंडी चरण जैना ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया और मामले की जानकारी साइबर थाना में दर्ज कराया। चंडी चरण जेना ने कहा मिलिट्री का आई कार्ड देख कर मुझे भरोसा हो गया जिसका मैं गलत रूप से शिकार हो गया।