JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी निवासी संजय कुमार को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लेकर उसके खाते से 98,938 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में मामले की लिखित शिकायत की है. शिकायत में संजय ने बताया है कि उन्होंने गुगल पर टाटा स्काई का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया जहां से उन्हे मोबाइल नंबर +1800-208-6633 मिला. नंबर पर फोन करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 8252811784 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को टाटा स्काई का कर्मचारी बताते हुए समस्या पूछा. समस्या के निपटारे के लिए उसने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के बाद नौ डिजिट का आईडी भी बता दिया. इसके बाद ठग ने गुगल क्रोम में एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग डाउनलोड कर आईडी पासवर्ड डालने को कहा. आईडी पासवर्ड डालने के बाद थोड़ी देर बाद उनके खाते से तीन बार में कुल 24,999 , 55,900 और 17,499 की अवैध निकासी कर ली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CYBER CRIME : एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर खाते से निकाले 98,398 रुपये
Advertisements