जमशेदपुर : लौहनगरी के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दक्षिण करनडीह में आज तक न किया गया कार्य प्रारंभ किया गया। ज्ञात होकि करनडीह चौक जिसे लोग झारखण्ड की छोटी राजधानी भी कहते है। वह गंदगी से भरा रहता था सड़कों तथा आस-पास में गंदगी फैली रहती है। जिसको लेकर पंचायत की ग्रामीण महिलाओं ने एक संकल्प लेते हुए पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने की ठानी ओर तीन माह के अथक प्रयासों के बाद 02.05.24 को अंततः पंचायत की महिलाओं द्वारा बनाई गई ड्रीम टीम के द्वारा पंचायत को स्वच्छ रखने के कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस कार्य का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में पंचायत के ग्राम प्रधान सालखु सोरेन, मुखिया संघ के महासचिव कान्हू मुर्मू, जोबा मार्डी, पंचायत समिति सदस्य रवि भूषण क़ुर्ली, सभी टोला के जोगमांझी, टीम के सभी सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर उक्त कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर ड्रीम टीम के महासचिव सींगो किस्कु, कोषाध्यक्ष कोकिला मुर्म, उपाध्यक्ष संगीता हांसदा, सुनीता सोरेन, सचिव सरस्वती सुंडी, लक्ष्मी हांसदा,सीमा हांसदा, छिता हांसदा, चम्पा मुर्मू, मायनो मुर्मू, शकुंतला हांसदा, बसंती टुडू, अंजना तापे, चांदनी तापे, भुंडा हांसदा एवं उक्त कार्य को प्रारम्भ करने में टाटा स्टील फाउंडेशन के फैलो अजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।