जमशेदपुर : डांडिया धमाल नाइट का प्रोग्राम 13 अक्टूबर शुक्रवार को रामगढ़िया सभा साकची में किया जा रहा है इस डांडिया प्रोग्राम में बहुत से सरप्राइज गिफ्ट भी रखे गए हैं जैसे :कि सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस एवं बच्चों का बेस्ट ड्रेस अप यह सब मुख्य आकर्षण रहेंगे साथ ही साथ लजीज व्यंजन एवं खाने की व्यवस्था भी गई की गई है जिसमें चुस्की आइसक्रीम स्टार्ट इत्यादि हमारा टारगेट 600 लोगों का है डांडिया मतलब गरबा यह मां अंबे अंबे का आने से पहले आगमन करना है हर मारवाड़ी समाज में दुर्गा पूजा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
इसे भी पढ़े…..
GOLMURI-BREAKING : गोलमुरी के एनटीटीएफ (NTTF) में जमकर हुई पत्थरबाजी… घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा…देखें VIDEO 📸
एंट्री कूपन द्वारा होगा जिसका चार्ज ₹500 रहेगा….
पोस्ट लॉन्च में पूर्वी सिंह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, उमेश शाह, ओम प्रकाश रिंग्सिया, अरुण गुप्ता, महावीर मोदी, बजरंग अग्रवाल, साबरमल अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल सचिव कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल कार्यक्रम की संयोजीका पिंकी रिंगसिया अंजू चेतानी सुरभि शाखा की सभी सदस्यों के द्वारा कार्य संपन्न हुआ।
Advertisements