सरायकेला: आदित्यपुर 2 कॉलोनी निवासी चार युवकों के चांडिल एनएच- 33 कंदरबेड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को शवो का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच 4 शवो के कॉलोनी में पहुंचने पर मातमी सन्नाटा पसर गया।
सोमवार शाम तकरीबन 4:30 बजे रांची- टाटा नेशनल हाईवे- 33 के कंदरबेड़ा में जोरदार सड़क हादसे में आदित्यपुर दो कॉलोनी के चार युवक बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल ,रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई थी, घटना के बाद मंगलवार को चारों युवको के शव का जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, इधर मंगलवार दोपहर आदित्यपुर कॉलोनी में सभी चारों शव के पहुंचने पर हर तरफ चीत्कार मच गया।
बच्चों से लेकर बूढ़े महिला- पुरुष सभी शव को देखने उमड़ पड़े आंसुओं के धार के बीच चारों शव का अंतिम संस्कार जमशेदपुर के पार्वती घाट पर हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में आदित्यपुर कॉलोनी के लोग शामिल हुए . शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, शोक जताने महिलाएं भी पहुंची, जहां सभी का रोरो कर बुरा हाल था ,जबकि परिजन को लोग ढाँढस बांधाने में लगे थे ,शव यात्रा में क्षेत्र के सामाजिक ,राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे. मृतकों में तीन अपने घर के इकलौते चिराग थे, जिनके असामयिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
विगत 3 महीने के अंदर आदित्यपुर कॉलोनी के 10 युवक भीषण सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गए हैं, इससे पूर्व 1 जनवरी की अहले सुबह आदित्यपुर बाबा आश्रम कॉलोनी के रहने वाले 6 युवक भी ठीक इसी प्रकार भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए थे ,इस घटना के ठीक 3 महीने बाद इन चार युवक के मौत से पूरा क्षेत्र दहल उठा है।
Advertisements