जमशेदपुर : पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले, मंदिरों को निशाना बनाना, महिलाओं-बुज़ुर्गों पर अत्याचार तथा निर्दोष हिंदुओं की हत्या की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरे मानव समाज को शर्मसार करने वाली हैं। जदयू प्रवक्ता आकाश शाह ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए बयान जारी किया है.
जनता दल यूनाइटेड, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने कहा कि बांग्लादेश का हिंदू समाज वहां की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और राष्ट्र निर्माण का अभिन्न हिस्सा रहा है, किंतु आज वही समुदाय भय, असुरक्षा और हिंसा के वातावरण में जीवन जीने को विवश है। यह स्थिति न केवल बांग्लादेश की कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मूल्यों पर भी गंभीर आघात है।
उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र की पहचान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सम्मान से होती है। बांग्लादेश सरकार को चाहिए कि वह बिना किसी भेदभाव के दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे तथा हिंदू अल्पसंख्यकों की जान-माल, धार्मिक स्थलों और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करे। आकाश शाह ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस गंभीर और संवेदनशील विषय को कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाए, ताकि पड़ोसी देश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा और न्याय मिल सके।
