जमशेदपुर : पूर्व जज सह स्थायी लोक अदालत में पदस्थापित चेयरमैन आरपी रवि पर हुए फायरिंग मामले की सुनवाई कर रहे जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -चार आनंद मणी त्रिपाठी की अदालत में 4 जून को बचाव पक्ष से बहस होगी. इसके लिए अदालत ने तिथि मुकर्रर कर दी हैं. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता विद्य सिंह ने बताया कि यह मामला अलग से आरोपी बंटी जायसवाल, रितेश राय और मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही हैं. अदालत ने इससे पूर्व मामले की अन्य एक आरोपी अखिलेश सिंह को बरी कर चुके हैं।
घटना वर्ष 2008 की हैं. आरपी रवि घटना की सुबह सब्जी और फल खरीद कर घर लौट रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार वदमाशों ने उत्पाद विभाग के सामने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. लोगों ने आरपी रवि को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां उनकी इलाज हुई. इस संबंध में आरपी रवि की पत्नी बीरा प्रसाद के बयान पर कुख्यात अखिलेश एवं अन्य के खिलाफ साकची थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Advertisements
Advertisements