जमशेदपुर : निर्मलनगर, जाहेरा बस्ती, कमार बस्ती, डोम बस्ती एवं इस्टर्न इण्डिया इनक्लेव के लगभग 7000 से 8000 स्थानीय लोगों का आवागमन सामने पड़े मैदान से होता है. स्थानीय लोग 7 एक्टेन्शन रोड होते हुए आवागमन करते हैं, उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने आए बसरीवासियों का आरोप है कि वर्तमान में उक्त खाली पड़े मैदान के मालिक ने उक्त मैदान को बिल्डर के हाथों बेच दिया है, और उसपर अब बिल्डर के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिस कारण क्षेत्रवासियों को भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जैसा की पूर्व में एक बार आग लगी की घटना में दमकल अग्निशमन सेवा भी बाधित हुई थी. बस्तीवासियो का कहना है कि मैदान के मालिक (भू-स्वामी) भोला दास मंडल एवं बोनु मंडल से स्थानीय लोगों की बातचीत पूर्व वर्ष 2018 में हो चुकी थी, जिसपर भू-स्वामियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि लोगों के आवागमन के लिए रास्ता छोड़ा जाएगा. लेकिन वर्तमान में जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसके अनुसार मैदान के रास्ते को बन्द किया जा सकता है. जिसकी संभावना दिख रही है. ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों को रास्ता नहीं मिलने से क्षेत्र का वातावरण बिगड़ सकता है, जिसकी प्रबल संभावना है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जनहित में क्षेत्रवासियों के आवागमन हेतु रास्ता उपलब्ध कराने के संबंध में बस्तीवासियों का उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन…देखें VIDEO 📸
Advertisements