जमशेदपुर : जमशेदपुर के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार डेंगू के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नगर निकायों में सघन जांच, फॉगिंग व साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा. डेंगू लार्वा पाए जाने तथा खुले में सूखा कचड़ा जमा किये जाने को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बिरसानगर स्थित विजया गार्डन सोसाइटी प्रबंधन का 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि डेंगू लार्वा को अपने आवसीय परिसर में नहीं पनपने दें, नियमित साफ सफाई करें अन्यथा जांच के क्रम में डेंगू लार्वा पाए जाने पर जुर्माने की वसूली की जाएगी।
Advertisements