जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी सर्कस मैदान में बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग लोगों के लिए डायमंड सर्कस का शुभारंभ कल यानी गुरुवार से होने जा रहा है. डायमंड सर्कस के डायरेक्टर मोहम्मद शमशाद ने बताया की शहरवासियों किए सात साल के बाद डायमंड सर्कस लेकर आया हूं. मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है की शहरवासियो का हैं पूरा पूरा योगदान मिलेगा. आगे लोकतंत्र सवेरा से बातचीत के दौरान डायमंड सर्कस के डायरेक्टर मोहम्मद शमशाद ने बताया कि विभिन्न देशों जैसे साउथ अफ्रीका, केन्या, मिजोरम व अन्य देशों से आए कलाकार दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
Advertisements