पटमदा : बिड़रा गांव में फुल पोखरा तालाब का पानी सूख जाने से गांव वाले को नहाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, गांव वाले को कहना है कि फुल पोखरा तालाब के नीचे और एक तालाब है उस तालाब को तालाब मलिक ने घेराबंदी कर दिया है, इसके कारण गांव के महिलाएं और भी परेशान में पड़ गए ,इसी विषय को लेकर ग्राम प्रधान विकास महतो की अध्यक्षता में 1 ग्राम सभा बुलाया गया, इस ग्राम सभा में जिला परिषद खगेन महतो , मुखिया, उप मुखिया ,ग्राम प्रधान ,तालाब मालिक, एवं गांव के पब्लिक, इन सभी के उपस्थिति में इस विषय पर चर्चा हुई. तालाब मालिक ने कहा कि मैं गांव वाले के साथ हूं हमें गांव वाले को नहाने के लेकर कोई आपत्ति नहीं है हमने सफाई अभियान के तहत कूड़ा कचरा फेंकने और तालाब किनारे लैट्रिन करने से आपत्ति की है, तालाब को साफ रखेंगे तो पानी साफ रहेगा आपका सभी का शरीर भी स्वास्थ्य रहेगा।
इस विषय पर पंचायत ने निर्णय लिया कोई भी तलाक में किसी को भी नहाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन तालाब को साफ-सफाई एवं तालाब का पानी शुद्ध रखना भी हम सभी ग्रामवासी का कर्तव्य बनता है,
इसीलिए पंचायत ने निर्णय लिया इस निम्नलिखित नियमों को पालन करना अनिवार्य है नियमों का उल्लंघन करने वालों को ₹2000 जुर्माना देना पड़ेगा साथी उस पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा, यह नियम पंचायत के सभी तालाबों के लिए लागू होता है
(No-1) तालाब के 100 मीटर के अंदर (लेटरिंग) शौच करना सक्त मना है!
(No2) तालाब के आसपास दातुन करके दातुन फेंकना मना है!
(No3) तालाब के आसपास शैंपू साबुन प्लास्टिक या कोई भी कागज कूड़ा कचरा फेंकना बना है!
(No4) घाट स्नान के दौरान पुराना कपड़ा प्लास्टिक कागज इकट्ठा करके जलाने का दायित्व उसी का बनता है!
कोई भी हैंडपंप या जलमिनर के आसपास भी यह नियम लागू होता है!
यह निर्णय बिड़रा ग्राम सभा के द्वारा लिया गया है. इसे अति आवश्यक समझे।
Advertisements