जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के समीप हर साल की तरह इस साल भी जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर मंगला हाट के सभी दुकानदारो और उनके परिवार की ओर से भव्य लंगर वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष शाही आदिल के अलावा लाड़ला पप्पू, एमडी रफ़ी, एमडी आज़ाद, एमडी चाँद, सोनू, शेख अख़्तर, कनाई पुस्ती, विनोद कुमार, भोलू के अलावा मंगला हाट के सारे दुकानदार की उपस्थिति रही सभी ने समस्त देशवासियो को जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत बहुत मुबारकबाद भी दिया।
Advertisements









Advertisements

Advertisements

Advertisements

