जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठनात्मक सशक्तिकरण के विषय को लेकर जिला के 18 प्रखण्डों को धारदार बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा निम्नलिखित प्रखण्डवार संगठन प्रभारी के पद पर नियुक्ति को जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने स्वीकृति प्रदान किया।
प्रखण्डवार संगठन प्रभारी की सूची : (2023)
1) पटमदा प्रखण्ड : मौलाना अंसार खान (2) डूमरिया प्रखण्ड : अजय मंडल (3) मुसाबनी प्रखण्ड : तापस चटर्जी (4) घाटशिला प्रखण्ड : राज किशोर प्रसाद (5) धालभूमगढ प्रखण्ड : सिदाम चन्द्र हेम्ब्रम (6) गुडाबांदा प्रखण्ड : जितेन्द्र सिंह (7) बहरागोड़ा प्रखण्ड : बबलू झा (8) चाकुलिया प्रखण्ड : सनातन भकत,(9) पोटका प्रखण्ड : संजय प्रसाद अधिवक्ता(10) बोडाम प्रखण्ड : मोहनलाल बनर्जी, (11) जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड : कमर रजा खान(12) मानगो प्रखण्ड : बबन शुक्ला(13) कदमा-सोनारी प्रखण्ड : नितेश मित्तल(14) साकची प्रखण्ड : राजेश चौधरी(15) गोलमुरी प्रखण्ड : ज्योति मिश्र(16) बिरसानगर प्रखण्ड : सुनील प्रसाद ‘लाली'(17) टेल्को प्रखण्ड : सुभाष उपाध्याय(18) जुगसलाई प्रखण्ड : अपर्णा गुहा, दूसरी ओर मौलाना अंसार खान ने कहा पटमदा प्रखंड देहात क्षेत्र में आता है. मैं रात दिन मेहनत करके डोर टू डोर जाकर जो पुराने कांग्रेसी हैं उनसे मुलाकात करूंगा और पटमदा प्रखंड वासियों के बीच जाकर उनके सहयोग से राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का इंशा अल्लाह काम करूंगा| पटमदा प्रखंड के अध्यक्ष देबूलाल सहिस और पुराने कांग्रेसियों के बीच में बैठकर 2 दिन के अंदर बैठक करूंगा| और मैं जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं| जो मुझे पटमदा प्रखंड का प्रभारी बनाकर यह जिम्मेदारी सौंपी|
जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने उपरोक्त सभी 18 प्रखण्डवार संगठन प्रभारी को निर्देश जारी किया कि सभी पदाधिकारीगण अपने अपने दायित्व वाले प्रखण्ड को सशक्त बनाने के लिए अविलंब बैठक आयोजित करें। सभी प्रखण्डों को मिशन 2024 के लिए तैयार करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर द्वारा निर्देशित कार्यक्रम “भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सफल बनायें। प्रखण्डवार संगठन सशक्तिकरण के विषय के प्रगति संबंधित रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को देंगे।