जमशेदपुर : हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने शहर के विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर पूजा अर्चना कर राज्यवासियों और शहरवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की श्री मंडल ने टिनप्लेट नानक नगर बॉयज क्लब, बप्पा बॉयज क्लब, न्यू बारीडीह और एमजे बॉयज क्लब बागुनहातु में युवा साथियों के द्वारा अयोजित गणेश पूजा का सम्मिलित हुए. और गणपति बप्पा का दर्शन किया और पूजा अर्चना किया।
Advertisements