जमशेदपुर : तमिलनाडु कोयंबटूर में आयोजित 23 वी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से झारखंड नेशनल टीम में दिव्या सोय और अविनाश किस्पोट्टा का चयन हुआ है. आपको बताते चलें कि दोनों ही खिलाड़ी 24 जुलाई को जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना होंगे और रांची से झारखंड टीम तमिलनाडु कोयंबटूर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के लिए रांची से टीम रवाना होगी।
आज शाम दोनों ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल के प्रदर्शन कर मेडल जीतने के शुभकामनाएं देकर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए।।बालीगुमा वूशु प्लेयर्स ट्रेनिंग सेंटर डिमना क्लब से दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर बेहतर खेल के प्रदर्शन हेतु शुभकामना कार्यक्रम रखा गया है।। दोनों खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग एवं शुभकामनाएं देने के लिए मुख्य रूप से धीरज सिंह (सुप्रिटेंडर कोर्ट), शक्ति सिंह (समाजसेवी), डॉक्टर ओम प्रकाश (उमा हॉस्पिटल), बबलू पूर्ति (समाजसेवी उड़ीसा), गोकुलानंद मिश्रा (सचिव वूशु पूर्वी सिंहभूम), मोहित पाड़ेया (खिलाड़ी नेशनल कोच), सूरज बास्के (समाजसेवी सह माझी बाबा उलिडीह ग्राम), सुनील हेंब्रम (समाजसेवी यूथ लीडर), मंगल टुडू (जिला अध्यक्ष एसटी मोर्चा आजसु), पर्वत कुमार किस्कू (समाजसेवी), मोहम्मद तहसीन हाशमी (प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा), संजय पांडे (कोर्ट स्टाफ), सोमेश्वर मुर्मू (वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक सलाहकार), रोहित सिंह समाजसेवी सह उद्यमी भाई डायमंड (विजय सेना सक्रिय सदस्य), राधे प्रमाणिक (कोच), लोबिन माझी (युवा नेता), सिकंदर सोय, अजय कुमार सिंह, सहित सभी सम्मानित अतिथियों के उपस्थिति के लिए कोच विजय सोय ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इसी तरह आप सभी का मार्गदर्शन और बच्चों पर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
Advertisements