जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपेटी की चोरी कर ली. दानपेटी में 10 से 12 हजार रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना शनिवार देर रात की है. इस संबंध में बागबेड़ा थाना को सूचना दे दी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मंदिर बंद कर दिया गया था. रविवार की सुबह जब आसपास के लोग मंदिर धोने और पूजन करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर की दानपेटी गायब है. उसके बाद आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी दी गयी।
सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. बस्ती के लोगों का आरोप है कि सही ढंग से पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण आये दिन चोरी, छेड़खानी की घटना हो रही है. लोग खुलेआम नशा और अड्डेबाजी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।