जमशेदपुर : रविवार की सुबह से ही एक जंगली तेंदुए के इंडस्ट्रियल एरिया में देखे जाने के बाद से उद्यमियों में जहां भय का माहौल है, वहीं वन विभाग तेंदुए को अबतक रेस्क्यू कर पाने में विफल साबित हुई है. इधर सोमवार को भी तेंदुआ के बेबको मोटर्स और खोंसला इंजीनियरिंग में देखा गया है. जहां दिनभर वन विभाग की टीम और कोलकाता से पहुंचे एक्सपर्ट तेंदुआ को ढूंढने में लगी रही, मगर उसका सुराग नहीं मिला. इधर तेंदुआ को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है. कहीं से तेंदुआ के रेल से कटने की अफवाह फैलती रही तो कहीं से उसके गम्हरिया बाजार के आसपास विचरण करने की अफवाह दिनभर आदित्यपुर के फिजाओं में उड़ती रही. हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज किया है. साथ ही वन विभाग ने भी ऐसे अफवाहों से बचने की नसीहत दी है. वन विभाग का।रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार की रात भी जारी है. दूसरी और देर रात एक वीडियो लोगों के व्हाट्सएप पर आया जिसमें एक तेंदुआ चलता हुआ दिख रहा है और यह बताया गया कि आदित्यपुर के सतबोहिनी में वह तेंदुआ घूम रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है और इसको अफवाह से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
Advertisements