जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम स्थित मुखियाडांगा में दर्जनों युवाओं ने जद(यू) सुप्रीमों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय की कार्यशैली व पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर रोहन गुप्ता और सचिन गौड़ के नेतृत्व में जद(यू) का दामन थामा।
दर्जनों लोगों ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. निर्मल सिंह ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर निर्मल सिंह ने कहा कहा कि पार्टी का कारवां वर्ष 2005 की तरह लगातार झारखंड में बढ़ता जा रहा है युवा वर्ग श्री नीतीश कुमार से बहुत प्रभावित हैं. निर्मल सिंह ने कहा कि पढ़े लिखे युवा जब तक राजनीति में नहीं आएंगे तब तक प्रदेश की दशा और दिशा सिस्टम सही नहीं होगा इसलिए युवा ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आए युवाओं को सही प्लेटफॉर्म जेडीयू ही दे सकती है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, पूर्वी सिंहभूम जदयू नेता, लालू गौड़, दीपक गौड़, कमल चौबे भोला सिंह आदि नेता उपस्थित थे।
पार्टी में जॉइनिंग करने वालों में मुख्य रूप से रोहित गुप्ता, संजय पांडे, अमन सिंह सचिन गौड़ उमेश दत्त शशि शंकर ठाकुर तरुण गौर नीरज पांडे ए अशोक यादव मनीष यादव, संजय सिंह, अजय प्रधान मोनू साहनी राहुल राय अगस्त कुमार अभिषेक कुमार मुन्ना गौर गुलशन कुमार राहुल शर्मा इत्यादि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।