जमशेदपुर : कांग्रेस के वर्किंग कमिटी के सदस्य डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को सुबह अपने आवास पर 15 टीम के लगभग 200 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री(कीट) का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत है उसको सही अवसर प्रदान करने की। विभिन्न खेल के मैदान में चाहे वो क्रिकेट हो या हॉकी सहित अन्य खेल में राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया। कीट के अभाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे इन युवा खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस क्रम में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल कीट का वितरण किया गया ताकि ये बेहतर प्रदर्शन कर सकें। डॉ कुमार ने कहा कि आगे भी इन खिलाड़ियों को हर संभव मेरा सहयोग मिलता रहेगा। पिछले दिनों प्रदेश की सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकारी नौकरी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री से बातचीत करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर, रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, अंबुज कुमार, अमित राय, राजा सिंह राजपूत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements