जमशेदपुर : जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी के मंडल अध्यक्ष देवाशीष घोष ने बीते विधानसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार के हार से दुखी होकर देवाशीष घोष ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय भीतरघात का आरोप लगाया है।
कांग्रेस पार्टी पूर्वी बिधानसभा चुनाव मे हुए भीतरघात पे अब तक मोंन हार से डॉ अजॉय कुमार बिचलित दिखे. करेंगे अभी डॉ अजॉय कुमार दिल्ली की राजनीती!
कांग्रेस पार्टी के राकेश साहू ( डॉ अजॉय कुमार ) के खास —
उनका बूथ नंबर :- 301
कांग्रेस – 163
बीजेपी – 436
राजा सिंह राजपूत ( डॉ अजॉय कुमार ) के खास
उनका बूथ नंबर :- 228
कांग्रेस :- 194
बीजेपी – 548
बबलू झा (डॉ अजॉय कुमार) के खास
उनका बूथ नंबर – 76
कांग्रेस – 181
बीजेपी – 446
इसमें से देखा जाएं तोह टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने अपने बूथ क्षेत्र मे पार्टी के लिए सच्ची निष्ठा से मेहनत करके अपने दोनों बूथ पे वोटो की संख्या बीजेपी से ज्यादा बढ़ाया!
देबाशीष घोष के क्षेत्र ( तारकंपनी )
बूथ नंबर – 146
कांग्रेस – 199
बीजेपी – 187
बूथ नंबर – 147
कांग्रेस – 172
बीजेपी – 154