धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के अंतर्गत मोहालीसोल एवं कोपपड़ा क्षेत्र पर मां मनसा पूजा में मुख अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन शामिल हुए। डॉ सुनीता ने यहां मां मनसा के प्रतिमा पर मत्था टेका और घाटशिला विधानसभा के लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर डाक्टर सुनिता ने बताया कि पूजा अर्चना होने से क्षेत्र में सुख शांति रहती है एवं लोगों में आपस में प्यार भाईचारा भी बढ़ता है। साथ ही ग्रामीण के समस्या से भी अवगत हुए। इस अवसर पर कोपपड़ा के भाजपा मंडल महामंत्री सरोज साह बाबू सडो सूरज पत्रा असीम दास योशोदा रानी के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद थे।
Advertisements