जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह में आरोग्यम आयुष्मान मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि ज्योति की हत्या उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले विजय मोहन सिंह ने की थी। विजय मोहन सिंह को शक था कि ज्योति के कुछ और लोगों से भी संबंध हैं। ज्योति काफी देर तक फोन पर दूसरों से बात करती रहती थी। इसके अलावा ज्योति रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डालती थी। विजय मोहन सिंह ऐसा करने से मन करता था।
इस संबंध में दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था। घटना वाले दिन गुस्से में आकर विजय मोहन सिंह ने ही गैंते से ज्योति के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ज्योति को टीएमएच ले जाया गया था। वहां विजय मोहन भी था और वह रो रहा था कि उसकी पत्नी पर किसी ने हमला कर दिया है। विजय मोहन सिंह उसी दिन पत्रकारों से बात करने में कतरा रहा था और अन्य गतिविधियों की वजह से वह पुलिस के शक के दायरे में आ गया था।
बाद में ज्योति सिंह को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। विजय मोहन सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि विजय मोहन सिंह की पत्नी की भी पहले मौत हो चुकी थी। ज्योति के पूर्व पति आर्मी में थे। उनकी भी 15 साल पहले मौत हो चुकी थी।

















