जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से सुरेंद्र तिवारी के परिवार को छः लाख रुपए और बेटे को बालिग होने तक मासिक वेतन देने पर बनी सहमति। मानगो सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 2 के रहने वाले सुरेंद्र तिवारी का बीती रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वें बाबा ट्रांसपोर्ट में कार्यरत थे । कार्य के दौरान उनकी मृत्यु हुई थी। परिजनों ने मुआवजा का मांग करते हुए शव का अंतपरीक्षण हेतु नहीं लेकर जा रहे थे । ट्रांसपोर्ट के मालिक अस्पताल आकर बात करने में देर कर रहे थे परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को अस्पताल में बुलाकर स्वर्गीय सुरेंद्र तिवारी के परिवार को मुआवजा दिलाने को कहा।
अस्पताल पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने ट्रांसपोर्टर को फोन कर बताया कि आप एमजीएम अस्पताल आकर मुआवजा सुनिश्चित कीजिए नहीं तो हम लोग आपके कार्यालय में सुरेंद्र तिवारी के शव को लेकर प्रदर्शन करेंगे। विकास सिंह ने कहा कि कार्य के दौरान अगर कोई मजदूर मरता है तो उसका जो मुआवजा सरकार ने तय किया वह मुआवजा हमें चाहिए । सुरेंद्र तिवारी के दो छोटे बच्चे हैं । दबाव में आने के बाद ट्रांसपोर्टर ने सुरेंद्र तिवारी की पत्नी के नाम छः लाख रु एवं स्वर्गीय सुरेंद्र तिवारी का बेटा अभी नाबालिक है बालिक होने तक सुरेंद्र तिवारी को मिलने वाला मासिक वेतन उसके परिजनों को ट्रांसपोर्टर के द्वारा प्रत्येक महीना देने पर सहमति बनी इसके बाद अंत परीक्षण हेतु अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस गया। मौके में विकास सिंह, विजय तिवारी, विकास तिवारी, कन्हैया ओझा सहित मोहल्ले के युवक उपस्थित थे।