जमशेदपुर : गोलमुरी दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी के भव्य पूजा पंडाल का बुधवार की रात उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन पूर्व विधायक मलखान सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह और समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस पूजा पंडाल को काफी खूबसूरत बनाया गया है. इसे मोर की आकृति दी गई है. मौके पर बोलते हुए अभय सिंह ने कहा कि यह शारदीय नवरात्र है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. उन्होंने प्रार्थना की है कि दुर्गा मां हमें ऐसी शक्ति प्रदान करें कि हम अन्याय करने वालों के खिलाफ लड़ सकें।
Advertisements