जमशेदपुर : प्रकृति विहार सोसाइटी में दुर्गा पूजा का भूमि पूजन का उद्घाटन किया गया जिसमें बड़े संख्या में प्रकृति बिहार के महिला पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूजा को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने का संकल्प दोहराया गया इस मौके पर दुर्गा पूजा के दुर्गा पूजा के अध्यक्ष जीन सिंह, के.एम दुबे, के.के गोप, अजय कुमार, दिनेश पांडे, श्याम कुमार, पी.भी राव, रामना राव, रोबिन, अनिल सिंह और बहुत सारी महिलाएं उपस्थित थी।
Advertisements