जमशेदपुर : स्वभूमि ग्रीन वैली श्री श्री दुर्गा और काली पूजा-2024 का भूमि पूजन हुआ इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सचिव नागेश, कोषाध्यक्ष एम भद्र और उत्तम की अध्यक्षता में हमारे देवियों और सज्जनों मेसर्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ. यू एस पांडे एवं श्री डी. विश्वकर्मा, एन.पी सिंह, आर.के. ठाकुर, अशोक के.आर. सिंह, ईश्वर राव, नंदी, एस एन मंडल, मोहंती, रूबी, कंचन, के.के सिंह, मुनमुन, पी.रामा राव सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisements