दुकानदार ने कहा पहले दुकान देना था फिर उजाड़ना था….
जमशेदपुर : चुनाव की नजदीकी विधायक, मंत्री को खीच रही मानगो फुटपाट दुकानदारों के नजदीक। दो दिन पहले मानगो डिमना मुख्य सड़क पर लगे सैकड़ो दुकानों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके बाद दुकानदार गोलबंद हो प्रशासन की करवाई को गलत बताए थे। जिसके बाद आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंच दुकानदारों को सहानुभूति प्रधान किए जहा विधायक सरयू राय ने करवाई को गलत बताया।
वही कुछ घंटे बाद जमशेदपुर पक्ष्चमी के विधायक सह सूबे के मंत्री बन्ना गोटा पहुंचे और दुकानदार भाईयो को घंटो समझते समझाते दिखे जहा कहा किसी दुकानदार के साथ अन्याय नही होने देंगे कुछ दुकानदारों को स्वर्ण रेखा नदी किनारे बने दुकानों में बसाया जायेगा वही आगमी दिनो में उसी के बगल में सरकारी जमीन पर डबल स्टोरी बिल्डिंग बना दुकान दिया जायेगा. वही मानगो नगर निगम के अधिकारी की माने तो आदेशानुसार कार्य किया गया है. अब अत्यधिक गरीब मजबूर दुकानदारों को चिन्हित किया जा रहा ताकि उन्हें स्थान दे बसाया जाए. मगर अपनी रोजी रोटी के लिए मजबूर दुकानदारों की माने तो यह गलत हुआ रात के अंधेरे में दुकानों को उजाड़ा गया और बिना दुकान दिए हम भूखों मरने के लिए छोड़ा गया. जैसा कि मंत्री जी बोले डबल स्टोरी दुकान दिया जायेगा जिसे पहले बनवा लेना था फिर दुकानों को हटाना था. जाहिर सी बात है किसी भी राज्य में कानून संगत कारवाई होनी चाहिए मगर पुनर्वास नीति के साथ हालाकि यह दुकानदारों के प्रति सहानुभूति है या आगामी चुनाव की रणनीति यह तो विधायक और मंत्री जी ही जानते होंगे।