जमशेदपुर : ACHIEVER’S CLASSES के द्वारा बच्चो के लिए आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवक विजय खाँ ने बच्चो को किया सम्मानित उन्होंने बच्चो को आगे के जीवन में कैसे अपना मुकाम बनाना है और नशा आदि बुरी लतो से कैसे खुद को बचाना है इस विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ACHIEVER’S CLASSES के संस्थापक वासु सर, आनंद झा और हरीश जी को भविष्य में हर प्रकार से अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कार्यकम मे करीम सिटी कॉलेज B.ED की प्रमुख डॉक्टर सुचेता भुइया और पॉलिटिकल साइंस की प्रमुख डॉक्टर अनामिका सिंह भी मौजूद रही। जमशेदपुर की कॉमर्स संकाय में टॉप करने वाली स्नेहल खुराना और राम कृष्ण मिशन SIDHGORA कि दसवीं में टॉप करने वाली समम कुमारी ने अपना अनुभव साझा किया।
Advertisements