जमशेदपुर : आदित्यपुर एवं गम्हरिया के छात्रों का लोकप्रिय शिक्षण संस्थान जीजीएसपीआई “GGSPI” कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर Computer Training certre की 5 वीं शाखा का जुगसलाई गौशाला टॉकीज के सपीप उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि सांसद विधुत वरण महतो एवं सरदार शैलेद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जीजीएसपीआइ GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर नामक शिक्षण संस्थान के 5 वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर संस्थान के गणमान्य एवं शिक्षक मौजूद थे. संस्थान के निर्देशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया कि इस संस्थान में कम्प्यूटर के किसी भी कोर्स को करने पर विशेष छुट दिया जाएगा. श्री सेहरा करीब 21 सालों से इस क्षेत्र में अपना योगदान दे रहें है. श्री सेहरा के द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं हर फील्ड में अपना लोहा मनवा रहें है. श्री सेहरा कहते हैं कि हमारे यहां से पढ़ाई करने वाले बच्चे हैं. हर परीक्षा में सफल होने का मादा रखते हैं।
Advertisements