जमशेदपुर : नवयुवक कबीरपंथी समिति बागबेड़ा सीपीटोला के द्वारा आठवां एक दिवसीय सदगुरु कबीर साहेब प्रदत महोत्सव बागबेड़ा में हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से महंत सन्मुख दास के द्वारा सात्विक चौका आरती संपन्न किया गया. सदगुरु कबीर साहेब सर 625 वा प्रगट महा उत्सव मनाया गया. इसमें महंत ने बताया कि आज ही के दिन मुक्ता मुनि नाम साहेब का अवतरण हुआ था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कविता परमार पूर्व जिला अध्यक्ष, दिनेश कुमार, ओबीसी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, समाजसेवी किशन लाल लोधी, ज्वाला सिंह लोधी ,संस्था के अध्यक्ष बलराम दास, जागेश्वर दास, संतराम साहू, शेखर साहू, हरे राम साहू, निर्मला सिंह, लक्ष्मी साहू, नंदनी साहू, विनोद यादव, पवन साहू, ललित वर्मा एवं सभी कबीरपंथी भाई उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन महंत कर जयप्रकाश साहेब द्वारा किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
नवयुवक कबीरपंथी समिति बागबेड़ा सीपीटोला के द्वारा आठवां एक दिवसीय सदगुरु कबीर साहेब प्रदत महोत्सव बागबेड़ा में हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया
Advertisements