जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर एक में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बावजूद बांस के खंभे में बिजली के तार दौड़े हुए । जो ना केवल बिजली आपूर्ति को बाधित कर रहे हैं बल्कि कभी भी जानलेवा घटना को भी आमंत्रित कर रहे है । लगभग एक वर्षों से स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारीयों को किया पर सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने आज भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि विगत एक वर्ष पहले बांस के सहारे विभाग के द्वारा स्थानीय लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया गया था नया कनेक्शन लेने हेतु सरकार के द्वारा जो राशि तय की गई उसका पुरा भुगतान स्थानीय लोगों ने किया है कनेक्शन देते समय लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि एक से दो महीने के अंदर सीमेंट के पोल लगा दिए जाएंगे लेकिन वैसा नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि हल्की हवा चलने पर उनका लाइन बंद हो जाता है साथ ही हमेशा इस बात का खतरा बना रहता है कि कब बांस गिर जाए और लोग इसके करंट के चपेट में आ जाए । मौके में पहुंचे भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मौके से ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं महाप्रबंधक को दूरभाष में मामले की जानकारी देते हुए बांस में दौड़े हुए तार का वीडियो और फोटो साझा करते हुए यथा स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जल्द से जल्द बस को हटाकर सीमेंट का पोल लगाने का कार्य विभाग के द्वारा किया जाना चाहिए अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ बिजली विभाग के महाप्रबंधक के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
विकास सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है मानगो को राज्य सरकार ने नगर निगम का दर्जा दिया है उसके बावजूद भी लोग छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. मौके में मुख्य रूप से, विकास सिंह, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, संदीप शर्मा, चंदन प्रसाद, पिंकी देवी, संगीता देवी, मुकेश गुप्ता, रीता देवी, रेणु देवी, सुनील कुमार, सीता देवी, संतोष प्रसाद, महेंद्र साहू, अनिल साहू, सुमित पांडे , आरती देवी, दीपक कुमार, जितेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय लोग मौके में मौजूद थे।
