जमशेदपुर : टाटा स्टील के पीएफ ट्रस्टी में टाटा वर्कर्स यूनियन के दो और कमेटी मेंबरों को इंट्री दी गयी है. इसमें राजू महतो और श्यामसुंदर गोप शामिल है. इन दोनों के अलावा पहले से ही मनोज मिश्रा और ओपी सिंह को सदस्य बनाया गया था. दो सीट पहले से खाली थी।क्योंकि पहले जोगिंदर सिंह जोगी उसमें।थे, जो इस बार के यूनियन चुनाव में हार गये थे. वहीं, आमोद दुबे पिछली कमेटी में पीएफ ट्रस्टी थे, जो अब यूनियन के उपाध्यक्ष बन चुके है. इन दोनों की सीट की जगह राजू महतो और श्यामसुंदर गोप को इंट्री दी गयी है।
Advertisements