जमशेदपुर : यह कचड़े का जीता जागता फोटो टेल्को खरंगाझार सामुदायिक विकास स्कूल का है. आपको बताते चलें कि यह मामला सामुदायिक विकास सरकारी स्कूल के निकट का है. जिसमें स्कूली बच्चे पढ़ते हैं वहां गंदी का अंबार लगा हुआ है. वहां के लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को मुखिया से लेकर विधायक तक को बोला गया. लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. एक व्यक्ति ने इस फोटो को लोकतंत्र सवेरा के वाट्सअप पर भेज कर फोन किया और कहा इस खबर को प्रकाशित करिए शायद इनलोगो को तरस आ जाए।
Advertisements