JAMSHEDPUR : CHANAKYA SHAH : कचरे और गंदगी के अंबार पर बसा पूर्वी विधानसभा गोलमुरी का बजरंगनगर जानलेवा बीमारी को निमंत्रण दे रहा है जी हां अगर आप जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा के गोलमुरी के बजरंगनगर से गुजरेंगे तो आप दंग रह जाएंगे जी हां मैं शत प्रतिशत नहीं दो सौ प्रतिशत सत्य कह रहा हूं. अगर इससे भी आपको यकीन नहीं आए तो विडियो देखकर आपको यकीन हो जाएगा आपके मन में फिर किसी तरह का सवाल नहीं पैदा होगा।
कौन है इस पूरी दुर्दशा का जिम्मेवार ??
वर्षों से बंद पड़ी आरआर केबल कंपनी से ठीक सटा बजरंगनगर है लेकिन यहां की दुर्दशा को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस बस्ती में आलीशान महल है. जुस्को के द्वारा दी गई चकाचौंध बिजली है. पीने के लिए पानी है. लेकिन नही है तो गंदगी से बचने का उपाय बजरंगनगर अगर यूं कहें तो कचरे के अंबार पर बसा हुआ है. आप बजरंगनगर के किसी भी गली या मोहल्ले में घुस जायेंगे तो आपके मन में जितना भी शंका है. सब दूर हो जाएगा।
बरसात में रोड के ऊपर बहता है गंदा पानी…
बस्ती में नाली तो है लेकिन बरसात में पानी नाली के ऊपर बहता है. नाली और रोड की दुर्दशा बद से बदतर हो गया है. बरसता के दिनों बस्ती के लोगों को आवागमन के लिए गंदे पानी और कचरे के ऊपर से गुजरना मजबूरी हो जाता है. ये तो ये बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
अब लोगों को सता रहा है जानलेवा बीमारी का डर..
डेंगू जमशेदपुर के लोगों के लिए सरदर्द बन चूका है आए दिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रशासन के द्वारा इसको लेकर युद्ध स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम जारी है. बहुत जगह प्रशासन के द्वारा फाइन भी काटा गया है। अब सवाल यह उठता है कि अगर बजरंग नगर में डेंगू का आगमन हो या कोई जानलेवा बीमारी से कोई ग्रसित हो जाए तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा।