EXCLUSIVE : झामुमो प्रत्याशी को बहरागोड़ा… घाटशिला… पोटका… जुगसलाई विधानसभा ने डराया तो पूर्वी और पश्चिमी ने जमीन-आसमान का अंतर दिखाया… छह के छह विधानसभा में रह गए पीछे…..
चाणक्य शाह : जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा के विद्युत वरण महतो ने लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगा दिया है. आपको बताते चलें कि जमशेदपुर में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें भाजपा के एक भी विधायक नहीं है. चार सीट पर झामुमो और एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसके बावजूद विद्युत वरण ने सभी सीटों पर अच्छी बढ़त रखी. यहां तक की झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के बहरागोड़ा के विधानसभा क्षेत्र में भी अच्छी खासी बढ़त बना ली थी. जमशेदपुर पूर्वी में 1,04,770 की बढ़त यहां निर्दलीय विधायक सरयू राय है. और उन्होंने कहां था की जो अहंकार में डूबा हुआ है. और जो पहले से जीता हुआ समझ लिया हैं. उसे कैसा समर्थन मतलब सीधे सीधे इशारा समीर मोहंती के तरफ था. और निशाना विधुत वरण महतो पर था. अगर बात करें पश्चिमी विधानसभा में तो 2,59,894 की बढ़त जहां से बन्ना गुप्ता विधायक हैं. लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता का भी मैजिक नहीं चला और सबसे ज्यादा बढ़त जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी विधुत वरण महतो को मिला. वही बात करें जुगसलाई विधानसभा की तो यहां से मंगल कालिंदी विधायक हैं. और बहुत बड़ा बड़ा दावा कर रहें थे लेकिन दावा का हवा निकल गया. और उनके विधानसभा क्षेत्र से भी समीर मोहंती 56,759 से पिछड़ गए।