JAMSHEDPUR : वर्षों पहले बंद हो चुके केबल कंपनी का क्वाटर जर्जर और बदहाली की अवस्था में अपना दर्द बयां करता हुआ नजर आ रहा है. आलम ऐसा की क्वाटर की दीवारें और छत जवाब दे चुका है लेकिन इसी के नीचे लोग अपनी जान की बाजी लगाकर रह रहें है. कब किसके सर पर काल मंडरा जाएं ये किसी को नहीं पता. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं कंपनी के बंद हो जाने के बाद क्वाटर की हालत देख आपका भी रोंगटा खड़ा हो जाएगा. यहां का तस्वीर ऐसा है जिसके पास पैसा है वो उसी क्वाटर को मरम्मत करवाकर अपना गुजर बसर उसी में कर रहा है. लेकिन जिसके पास नहीं है वो उसी डरावनी क्वाटर में अपने और अपने परिवार की जान की बाजी लगाकर रह रहा है. खैर बात कुछ भी तस्वीर बड़ा डरवाना को दिल को झकझोर देने वाला है और सोचने को मजबूर कर रहा है. बस इंतजार तो इस बात का है कि इनकी कौन सुनेगा और कब सुनेगा या किसी अनहोनी का इंतजार हो रहा है।
Advertisements