सावन का महीना बड़ा पावन महान था.. सावन खत्म होते ही लोगों को.. नॉनवेज का इंतजार था.. जैसे सबको इंतजार था वैसे ही मानगो भुईयाडीह निवासी दीपक नायक को भी था लेकिन दीपक नायक को ये थोड़ी ना मालूम था कि नॉनवेज के जगह कॉकरोज मिलेगा. तस्वीर दिल को झकझोर देने वाली है. वीडियो लोगों को चौकाने वाला है. बताया जा रहा है कि दीपक नायक ने अपने बच्चों के लिए साकची स्थित नामचीन और वर्षों पुरानी दुकान लक्की रोल से चिकन पार्सल करवाया और घर ले गए. वो तो गनीमत था कि बच्चों ने खाने से पहले उसको पहले चेक किया तो उसमें चिकन के साथ तीन फ्राई कॉकरोज पाया. इस घटना को बच्चों ने पापा “दीपक नायक” को बताया दीपक नायक ने इस पार्सल को लेकर लक्की एगरोल के मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने ने उनको बुलाया. लेकिन दीपक नायक के कहने के अनुसार जब दीपक नायक वहा पहुंचकर मालिक से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उन्होंने ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर दीपक नायक ने मीडिया के लोगों को बुलाकर इसे जग जाहिर कर दिया।
अब सवाल यह उठता है कि इस तरह से चिकन के जगह कॉकरोज पार्सल करके एक बहुत बड़ा अपराध कर रहे हैं आपके इस अपराध का शिकार कोई भी हो सकता है. जान किसी को भी प्यारा है. हर कोई जिंदगी चाहता है लेकिन आपको लोगों के जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया. खुदा ने खस्ता अगर किसी को कुछ हो जाता तो उसकी जबाबदेही कौन लेता ??