जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना का घेराव करने पहुंचे उरांव बस्ती के लोगों ने शनिवार की देर रात पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दी. बस्ती के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि लाठी चार्ज में बस्ती के कुछ लोगों के भी घायल होने की सूचना है. दरअसल, उरांव बस्ती के लोगों ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार पर बस्ती की महिलाओं के साथ घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात थाना का घेराव किया था।
बिरसा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनकर कश्यप के नेतृत्व में लोगों ने थाना का घेराव किया. पुलिस ने दिनकर और लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस के साथ बकझक शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दिनकर को हिरासत में ले लिया. दिनकर कश्यप को हिरासत में लेने के बाद बस्ती के लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव कर रहें लोगों पर बल प्रयोग किया. उसके बाद मामला जाकर शांत हुआ. लेकिन पुलिस बल मौके पर तैनात है ताकि किसी तरह का और बबाल न हो।